OLA का सूपड़ा साफ करने आई 100km की रेंज और धांसू फीचर्स वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र इतने रुपए

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मार्केट में अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने अपना राज जमाना शुरू किया है। भारतीय मार्केट में भी यही हाल है। 4 व्हीलर्स हो या टू व्हीलर्स, भारत के लोग भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियो, बाइक्स और स्कूटरों पर भरोसा जताने लगे हैं। भारतीय मार्केट में इस समय कई कंपनियों के दमदार और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

ऐसी ही एक स्कूटर है AMO Jaunty Pro Electric Scooter, जिसमें आपको दमदार फीचर्स और धांसू लुक देखने को मिल जाता है, वो भी काफी किफायती कीमत पर। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। तो आइए जानते हैं AMO Jaunty Pro Electric Scooter के फीचर्स और कीमत के बारे में –

AMO Jaunty Pro Electric Scooter के बेहतरीन फीचर्स

बता दें कि AMO Jaunty Pro Electric Scooter कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड कंट्रोल स्विच, ईएबीएस, एलईडी हेडलाइट और डीआरएलएस जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

AMO Jaunty Pro Electric Scooter की पावरफुल बैटरी

AMO Jaunty Pro Electric Scooter में पावर बैकअप के लिए 2.4 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 100km तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके साथ इसमें 249W का ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाता है, जिसकी मदद से ये स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ पाती है। बता दें कि इसकी बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है।

AMO Jaunty Pro Electric Scooter की कीमत

AMO Jaunty Pro Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर को मार्केट में महज 74, 078 रुपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। ऐसे में यदि आप भी कम बजट में एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो AMO Jaunty Pro आपके लिए काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.