Accident: खड़े ट्रक में खुशी तेज रफ्तार बस, 23 यात्री घायल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया और इस बड़े हादसे में तेज यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा।

नींद की जबकि आने से दुर्घटना का शिकार हुई बस

आगरा में जिला प्रशासन के उस समय हाथ पांव फूल गए जब अचानक से यात्रियों को लेकर जा रही है एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। बताते चलें कि मामला फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 29 पर हुआ है। यहां सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था तभी तेज रफ्तार से यात्रियों को लेकर आ रही बस की चालक को नींद की झपकी आ गई। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। इस घटना में 23 यात्री घायल हो गए।

यात्रियों को लेकर अयोध्या से लौट रही थी बस

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हुई बस के मामले में पता चला है कि हादसे में घायल हुए सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं और सभी लोग हरियाणा से अयोध्या में दर्शन के लिए आए हुए थे। यहां बस में सवार सभी यात्री वापस अयोध्या से हरियाणा के लिए जा रहे थे तभी अचानक से ड्राइवर को नींद की झपकी आने के बाद बस में सवार सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार शुरू हो गए। वही मौके पर युपेड़ा कर्मी और पुलिसकर्मी पहुंची। जहां बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया गया कि इस हादसे में पांच लोगों की हालत नाजुक भरी हुई है। जिनका डॉक्टरों की देखरेख में बेहतर इलाज किया जा रहा है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।