नई गाड़ी खरीदने वालों की होने वाली है बल्ले बल्ले,लॉन्च होने वाली हैं नई बाइक या कार

नई गाड़ी खरीदने वालों की होने वाली है बल्ले बल्ले,जैसे जैसे त्योहारों का सीज़न आ रहा है

वैसे वैसी कंपनियां नई नई चीज़ों को लॉन्च कर रही हैं,क्योंकि एक ऐसा मौका जिसमें लोग नये सामान को ज्यादा पसंद करते हैं,

ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी कहां पीछे रहने वाला है.अगर आप भी आने वाले समय में नई बाइक

और कार खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर देखें.

Mercedes EQE

जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी आने वाले हफ्ते में एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है.ये गाड़ी है

Mercedes EQE.ये एक एसयूवी गाड़ी है,ये कंपनी की तीसरी गाड़ी है.ये गाड़ी 293 एचपी की पावर और 565 का टॉर्क जनरेट करती है.

इसमें आपको सिंगल मोटर का स्टार्टअप देखने को मिल जाएगा .इसके अलावा गाड़ी में आपको डुअल मोटर सेटअप दिया गया है.

और 90.6kwh बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर की रेंज देता है.

Tata Nexon EV Facelift

देश में अगर सबसे ज्यादा सेल अगर कोई कंपनी करती है तो वो है टाटा कंपनी.

लगतार इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग कंपनी को देखकर जल्दी ही Tata Nexon EV Facelift लॉन्च करने वाली है.

ये गाड़ी 14 सितंबर 2023 में लॉन्च होगी.आप इस कार की बुकिंग 21000 रुपये में कर सकते हैं.इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.

यह भी जानेअब किस्तों पर भी खरीद सकते हैं Maruti Suzuki की ये गाड़ी,लुक और फीचर्स दोनों दमदार

Kawasaki Ninja ZX-4R

सूची में केवल कारें ही नहीं बल्कि बाल्की स्पोर्ट बाइक भी शामिल है जापान की कंपनी Kawasaki जल्दी ही ZX-4R बाइक लॉन्च होने वाली है.

ये एक बजट फ्रेंडली बाइक है बाइक के अंदर आपको 399 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा.

जो 78hp की पावर और 37.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा आपको इसमें मोड्स स्पोर्ट,

रोड रेन, 4.3 की टीएफटी स्क्रीन जैसे फीचर्स देखने को मिलेगी

यह भी जाने