उत्तर प्रदेश के एक जिले में हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यहां एक बेटे ने बस इस बात पर आत्महत्या कर ली कि उसकी मां ने बाइक की चाबी नहीं दी और इससे नाराज होकर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
शराब के नशे में बेटा मां से मांग रहा था चाबी
बांदा जिले में एक एक महिला के द्वारा अपने बेटे को बाइक की चाबी ना देना बड़ा महंगा पड़ गया। यहां बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इस घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई। पूरे मामले को लेकर बताया गया है कि जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा का है। यह 18 साल के महेंद्र नाम के युवक ने अपने कमरे के अंदर पहुंचकर कपड़े के फंदे से फांसी लगा ली। घटना के बारे में बताया गया कि महेंद्र अपनी मां से शराब के नशे में चाबी मांग रहा था और महिला अपने बेटे को बाइक की चाबी नहीं दे रही थी। इसी बात से नाराज होकर महेंद्र कमरे के अंदर गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब महिला अपने बेटे को आवाज लग रही थी तो वह बाहर नहीं आया जिसके बाद कमरे में जाकर तो महेंद्र फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
मां की बात से नाराज होकर बेटे ने की आत्महत्या
महेंद्र के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में परिवार के लोगों का कहना है कि महेंद्र लगातार शराब पिया करता था शराब के नशे में वह झगड़ा भी कर लेता था। वही आज महेंद्र ने अपनी मां से बाइक की चाबी मांगी तो मां ने बाइक की चाबी देने से मना महिला को पता था कि वह शराब के नशे में कहीं बाइक को लेकर जाएगा और कोई ना कोई घटना घट जाएगी। लेकिन यह बात महेंद्र को बुरी लग गई और उसने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।