Royal Challenger Bangaluru और Lucknow Super Giants के बीच आज 2 अप्रैल यानी सोमवार को IPL 2024 का 15वां मुकाबला बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में शाम साढे 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों ने अबतक इस टूर्नामेंट में 1-1 मुकाबले जीते हैं।
फिलहाल जहां RCB इस टूर्नामेंट में 2 हार और 1 जीत के साथ 9वें पोजीशन पर है, तो वहीं दूसरी तरफ LSG 1 जीत और एक हार के साथ छठे पायदान पर। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए आज के मुकबाले में जीत काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस मुकाबले में आखिर दोनों टीमें किस संभावित प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं –
Virat Kohli in full flow 🚀
— JioCinema (@JioCinema) April 2, 2024
A sight for the sore eyes 🤌
Watch the King go about his business tonight with #IPLonJioCinema 👉 6:30 pm onwards 📲#RCBvLSG #TATAIPL https://t.co/qbTUl8dwej pic.twitter.com/k9Oi5yf3zq
KL Rahul बनेंगे RCB के लिए मुश्किल
इस मुकाबले में RCB को किसी भी हाल में LSG के कप्तान केएल राहुल को रोकना होगा, क्योंकि बेंगलुरू के खिलाफ राहुल का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा ही डराने वाला है। दरअसल, राहुल ने RCB के खिलाफ 144.03 की स्ट्राइक रेट से 628 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा पंजाब के खिलाफ अपनी रफ्तार से 3 विकेट चटकने वाले तेज गेंदबाज Mayank Yadav पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी।
Virat Kohli की रन मशीन को रोकना भी होगा कठिन
गौरतलब है कि IPL 2024 में विराट कोहली बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैैं। उन्होंने अबतक इस सीजन में 141.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और महज 3 मैचों में 181 रनों के साथ वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ/रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, विशाक विजयकुमार, महिपाल लोमरोर/यश दयाल
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ