Royal Challenger Bangaluru और Lucknow Super Giants के बीच आज 2 अप्रैल यानी सोमवार को IPL 2024 का 15वां मुकाबला बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में शाम साढे 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों ने अबतक इस टूर्नामेंट में 1-1 मुकाबले जीते हैं।
फिलहाल जहां RCB इस टूर्नामेंट में 2 हार और 1 जीत के साथ 9वें पोजीशन पर है, तो वहीं दूसरी तरफ LSG 1 जीत और एक हार के साथ छठे पायदान पर। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए आज के मुकबाले में जीत काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है –
Game Day mode 🔛 🔥
— JioCinema (@JioCinema) April 2, 2024
Royal Challengers Bengaluru will be looking to go back to winning ways in front of the home crowd in #RCBvLSG 🏟️ ⚔️
Catch the action with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards for FREE 🙌#TATAIPL pic.twitter.com/giPzAJvGj4
RCB vs LSG Pitch Report
पिच की बात की जाए तो बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के लुए अनुकूल माना जाता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को पर्याप्त गति और उछाल मिलती है, जिसके कारण वो रफ्तार से विकेट हासिल करने में कामयाब हो पाते हैें। वहीं दूसरी तरफ इसका फायदा बल्लेबाजों को भी काफी होता है। बल्लेबाज भी इस गति का फायदा उठाकर बड़े शॉट्स आसानी से लगा पाते हैं।
हालांकि ये पिच स्पिनर्स के लिए काफी मुश्किल खड़ी करती है। घुमाव ना मिल पाने के कारण स्पिनर्स को इस पिच पर काफी मेहनत करनी पड़ती है। बता दें कि इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), मोहसिन खान, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, अरशद खान।