MI vs RR Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाज और गेंदबाज में से किसे मिलेगी मदद, देखें पिच रिपोर्ट

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 के 14वें मुकबाले में आज सोमवार यानी 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Mumbai Indians और Rajasthan Royals के बीच कांटे की टक्कर होनी है। दोनों टीमों के बीच की ये लड़ाई काफी रोमांचक होगी, जिसमें MI हर हाल में जीतने की कोशिशि करेगी।

दरअसल, इस टूर्नामेंट में MI अपने दोनों ही मुकाबले हार चुकी है, जिसके बाद प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी पोजीशन पर है। तो आज का ये मुकाबला जीतकर MI अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान 2 मैचों में 2 जीत के बाद अब अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर वानखेड़े की पिच का मिजाज क्या कहता है –

MI vs RR Pitch Report

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तेज आउटफील्ड के लिए जानी जाती है, जिसपर तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। इस पिच पर गेंदबाजों को काफी उछाल मिलती है, जिससे वो विकेट निकालने में सक्षम हो पाते हैं। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर विकेट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही इस पिच पर बल्लेबाज भी बड़े-बड़े शॉट्स लगा पाते हैं, जिसके कारण इसपर कई हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखे जा चुके हैं। इस पिच का औसत पहली पारी का स्कोर 169 रनों का है। वहीं इसपर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।

दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.