मैनपुरी में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन अभी तक बीजेपी को कोई भी मजबूत दावेदार नहीं मिला है जिसको लेकर जल्द ही भाजपा अपने मजबूत दावेदार को उतार सकती है।
बीजेपी को नहीं मिल रहा उम्मीदवार
मैनपुरी लोकसभा सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी के खाते में रही है। 27 साल से लगातार यह सीट समाजवादी पार्टी के पास बनी रही है। यहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव कई बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। तो वही उनकी पुत्रवधू डिंपल यादव ने भी यहां लोकसभा का उपचुनाव लड़ा था और बीजेपी को करारी हार का सामना कराया था। लेकिन एक बार फिर से समाजवादी पार्टी ने अपने किले को मजबूत करने के लिए डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी को डिंपल यादव को हराने वाला कोई भी मजबूत दावेदार नहीं मिला है। इन सब के भी समाजवादी पार्टी बीजेपी को बता रही है कि डिंपल यादव को लेकर भाजपा के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। क्योंकि यहां से सपा की ही जीत होगी।
फिल्मी स्टार पर बीजेपी लगा सकती है दांव
अखिलेश यादव की पत्नी और लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अभी तक कोई भी मजबूत प्रत्याशी नहीं मिला है। लेकिन आप भारतीय जनता पार्टी किसी फ़िल्मी सितारे पर अपना गांव लगाना चाहती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी फिल्मी स्टार को भारतीय जनता पार्टी यहां से चुनाव लड़ाकर समाजवादी पार्टी के किले को ढहाने की सोच रही है। वहीं अगर बात बहुजन समाज पार्टी की की जाए तो यहां पर संभावित शाक्य प्रत्याशी हो सकते हैं। लेकिन अगर भारतीय जनता पार्टी ने किसी फ़िल्मी सितारे को डिंपल यादव के सामने उतारा तो यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ दिखाई देगा।