Crime: साली को लेकर पति ने की ऐसी हरकत, थाने में पहुंचकर पत्नी ने की शिकायत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी साली को लेकर एक अजीबो गरीब हरकत की जिसके बाद शख्स की पत्नी थाने पहुंच गई और उसने अपने पति की शिकायत की।

साली को कब्जे में करने के लिए पति करता है तंत्र-मंत्र

आगरा से एक हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी साली को कब्जे में करने के लिए तंत्र-मंत्र की क्रिया करने लगा और उसके बाद जब इस बारे में जानकारी उसकी पत्नी को हुई तो पत्नी ने थाने में पहुंचकर अपने पति की शिकायत की। दरअसल पूरा मामला एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति अपनी साली को कब्जे में करने के लिए रात की 12:00 से 2:00 तक तंत्र मंत्र की क्रिया करता है। जब महिला अपने पति की इस हरकत को लेकर विरोध करती है तो उसका पति मारपीट करता है। इसी से नाराज होकर महिला ने थाने में पहुंचकर अपने पति की शिकायत की है।

मेरी बहन पर मेरा पति रखता है गंदी नजर

महिला ने अपने पति की करतूत के खिलाफ पुलिस को बताया है कि 2013 में उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी दोनों चार साल तक तो ठीक रहे लेकिन बाद में धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद होने लगा। पता चला कि विवाद महिला की बहन को लेकर हो रहा है। क्योंकि महिला का पति अपनी साली पर गंदी नजर बनाए हुए था। लेकिन जिस महिला पर उसका पति गंदी नजर बनाए हुए था उसकी शादी उस शख्स के छोटे भाई से हो गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी वह महिला की बहन यानी कि अपनी साली पर गंदी नजर बनाए हुए था जिसको लेकर महिला काफी परेशान थी और उसने अपने पति की शिकायत करना ही बेहतर समझा। इस मामले में पता चला है कि दोनों के दो बच्चे भी हैं एक की उम्र 9 साल है तो दूसरी की उम्र 7 साल है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।