Crime: डीजे बजाने पर हो गया बवाल, आपस में भिड़े लोग छावनी में तब्दील गांव

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के एक जिले में डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा शुरू हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

डीजे बंद कराने को लेकर हुआ था हंगामा

कौशांबी जिले में दो समुदाय के लोग उस समय आमने-सामने आ गए जब इलाके में कुछ लोग डीजे बजा कर कुछ लोग मौज मस्ती कर रहे थे। इसी दरमियान दूसरे समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने डीजे बंद करने को लेकर लोगों से अपील की। लेकिन इस बीच डीजे को बंद नहीं किया गया और फिर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा होने लगा। इस बवाल की जानकारी जैसे ही बजरंग दल के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा। इस हमने की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने पूरे मामले को शांत करने का काम किया।

डीजे बजाने को लेकर छावनी में तब्दील हो गया गांव

दो समुदाय के बीच हंगामे के मामले में पता चला है कि मामला करारी थाना क्षेत्र के छिमिरछा गांव का है। यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसको लेकर लोग तेज आवाज के साथ डीजे बजा रहे थे। वहीं पास में बनी एक मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे तो उन्हें डीजे की आवाज से काफी तकलीफ हो रही थी और उन्होंने इस बात को लेकर डीजे बजा रहे लोगों से अपील की क्यों है साउंड को बंद कर ले लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामे को बता दे पुलिस ने 13 नाम दर्ज और 27 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वही इस घटना के बाद से इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया और इधर-उधर से आने वाले लोगों को गांव में नहीं आने दिया जा रहा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।