Crime: डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चली गोलियां, चार घायल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में डीजे बजाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी डंडे और गोलियां चलने लगी इस घटना में चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीजे को लेकर आमने-सामने आ गए दो पक्ष

अक्सर होली के त्योहार पर लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते रहे हैं। एक बार फिर से यूपी में लड़ाई झगड़े के मामले सामने आए हैं। यहां पीलीभीत जिले में डीजे बजाने को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट इस कदर बड़ी फायरिंग भी शुरू हो गई और इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लग गई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट हुई और इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा।

गांव में तैनात की गई पुलिस

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कटकवारा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मे चार लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक व्यक्ति को बोली लगी है। घटना की जानकारी जब क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी कों हुआ तो वह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस टीम को भी तैनात कर दिया गया जिससे कोई मामला ज्यादा ना बढ़े। वही इस मामले में परिवार के लोगों से अपील की गई है कि वह शांति व्यवस्था बनाकर रखें। इस घटना में जो भी दोषी होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कई से कई कार्रवाई की जाएगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।