आज मंगलवार यानी 26 मार्च को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2024 का 7वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में पहले से ही 1-1 मुकाबला जीत चुकी हैं।
बता दें कि जहां गुजरात टाइटंस की कप्तानी Shubman Gill के हाथों में है, तो वहीं दूसरी तरफ CSK की कप्तानी Ruturaj Gaikwad संभाल रहे हैं। दोनों ही कप्तान पहली बार इन टीमों की जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतरें हैं। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले ये जान लेते हैं कि इस मैच में दोनों कप्तान किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे और दोनों टीमों के लिए इम्पैक्ट खिलाड़ी कौन हो सकते हैं –
CSK की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट प्लेयर – अगर चेन्नई पहले बल्लेबाजी करती है तो शिवम् दुबे प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं और गेंदबाजी के दौरान दुबे की जगह मुस्तफिजुर रहीम को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा जा सकता है। हालांकि अगर चेन्नई को पहले गेंदबाजी का मौका मिलता है, तो उम्मीद है कि मुस्तफिजुर रहमान को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
GT की संभावित प्लेइंग 11
रिधिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
इम्पैक्ट प्लेयर – गुजरात टाइटंस अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो साईं सुदर्शन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है और गेंदबाजी के लिए मोहित शर्मा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतारा जा सकता है। वहीं अगर गुजरात पहले गेंदबाजी करती है तो मोहित शर्मा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।