IPL 2024 में रविवार को 2 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से दूसरा मुकाबला Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, जिसपर दर्शकों की नजरें भी टिकी रहने वाली हैं।
दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी मोजूद हैं। हालांकि सभी लोग ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे कि आखिर दोनों टीमों में से कौन ज्यादा मजबूत है। ऐसे में आइए आंकड़ों के अनुसार जानते हैं कि आमने-सामने की लड़ाई में कौन सी टीम ज्यादा बेहतर है –
हेड-टू-हेड बैटल में कौन है बेहतर
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में Gujarat Titans और Mumbai Indians अबतक कुल 4 बार आमने-सामने आई है, जिसमें दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीत रखे हैं। ऐसे में दोनों टीमों की ताकत बराबर लग रही है।
हालांकि अगर बात नरेंद्र मोदी स्टेडियम की करें तो इस स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों ही बार गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में इस पिच पर मुंबई इंडियन की तुलना में गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान। , जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी.आर. शरथ।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमराह , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।