IPL 2024 के चौथे मुकाबले में आज रविवार यानी 24 मार्च को जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें इस कड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
साथ ही दोनों टीमें इस सीजन में कई नई बदलाव के साथ मैदान पर उतरने वाली है और साथ ही दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ ही अपने अभियान की शुरूआत करने वाली हैं। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहता है।
Head To Head मुकाबले में लखनऊ पर भारी पड़ती है राजस्थान की टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें कुल 3 बार भिड़ी है, जिसमें राजस्थान ने 2 बार लखनऊ को मात दे रखी है। वहीं लखनऊ के हिस्से में इसमें से सिर्फ 1 जीत ही आई है। ऐसे में इन आंकड़ों के मुताबिक इस मैच में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमों की स्क्वाड
Rajasthan Royals : संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर
Lucknow SuperGiants : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा। शेमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान।