Crime: बदमाशों ने पहले बाइक में मारी टक्कर, फिर लूट लिया 22 लाख रुपए का माल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी एक जिले बदमाशों ने एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। यहां बदमाश हथियारों के साथ आए और एक दुकानदार से 22 लाख रुपए की लूट की घटना कों अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

हथियारों के साथ आए थे बदमाश

मथुरा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से हथियारों के बल पर 22 लाख रुपए का माल लूट लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बताते चले कि मामला भावनगर दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे का है। औरंगाबाद क्षेत्र में मूलचंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान किये बांकेलाल अपने बेटे के साथ बाइक से जा रहे थे तभी एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए और उन्होंने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद बाप बेटे सड़क पर गिर गए वही बदमाशों ने हथियारों के बल पर 22 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में मिली जानकारी

सर्राफा व्यापारी के साथ हथियारों के बल पर हुई लूटपाट के मामले में व्यापारी ने बताया कि उनकी बाइक में कुछ बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारी थी जिसके बाद हम लोग सड़क पर गिरे तो उन्होंने बंदूक की बट से हमारे और बेटे के ऊपर हमला कर दिया हमारे पास मौजूद 20 लाख कीमत की जेब्रा और ढाई लाख रुपए का जेबरात लेकर आरोपी फरार हो गए। वही इस मामले में पुलिस अधिकारी शैलेंद्र पांडे ने बताया है कि हमारे पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्राफा व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना हुई है जिसके बाद हमारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाप बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले को लेकर टीम घटित कर दी गई है जल्दी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।