IPL 2024 का आगाज आज 22 मार्च 2024 यानी शुक्रवार से शुरू होना है। इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच चेन्नई के MA Chidambaram स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेला जाएगा। इस दौरान जहां Chennai Super Kings की कप्तानी Ruturaj Gaikwad के हाथों में है, तो वहीं दूसरी तरफ Royal Challengers Bangalore की अगुवाई इस सीजन के लिए Faf Du Plessis कर रहे हैं।
दोनों ही टीमों ने इस बार ऑक्शन के दौरान अपनी स्कवॉड में बदलाव किए हैं। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि आखिर इस मैच में दोनों टीमें किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगी। तो चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं की इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
Chennai Super Kings – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना।
Royal Challengers Bangalore – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
चेन्नई को हराना होगा मुश्किल
गौरतलब है कि चेन्नई की टीम इस साल डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान में उतरी है। चेन्नई ने IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में जाहिर तौर पर CSK जीत के साथ ही इस सीजन की शुरूआत करना चाहेगी।
हालांकि इस दौरान गौर करने वाली बात यह भी है कि दोनों ही टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जो इस गेम का रुख पूरी तरह से बदल सकते हैं।