समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी में हो रहे अपराध को लेकर योगी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और दोषी ठहरा दिया।
बदायूं की घटना पर बोले रामगोपाल यादव
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की मंगलवार को देर रात धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी तो राजनीति भी तेजी के साथ शुरू हो गई थी। लेकिन पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है तो दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। वही इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं तो वह हिंसा करा के माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। बीजेपी वाले चुनाव के वक्त ऐसे ही मामले लेकर आते हैं जिससे हिंसा का माहौल बने। मैं तो इस घटना के लिए योगी सरकार को दोषी ठहरता हूं क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बेरोजगारी-महंगाई से जानता हो रही परेशान
राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि देश में लगातार बेरोजगारी महंगाई बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। सरकार ने जो वादे किए थे नौजवानों को नौकरियां दी जाएंगी और बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाएगी लेकिन सरकार की यह वादे पूरी तरीके से फेल होते हुए दिखाई दे रहे। वह इस वक्त के किस भाजपा सरकार से काफी परेशान है क्योंकि सरकार ने जो किसानों से वादे किए थे उनको अभी तक पूरा नहीं किया है। बीजेपी वाले चुनाव से पहले कहते कुछ है और बाद में करते कुछ हैं। लेकिन अब की बार जनता इन्हे सबक सिखाने का काम जरूर करेगी।