पावरफुल इंजन वाली इस बाइक के फीचर्स भी हैं धांसू! Hero की इस बाइक की कीमत है 60,000 से भी कम

पावरफुल इंजन वाली इस बाइक के फीचर्स भी हैं धांसू,हमारे देश में दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है, ऐसी में कंपनियाँ एक से बढ़कर एक

बाइक को लॉन्च कर रही है बाज़ार में बाइक तो बहुत साड़ी उपलब्ध है लेकिन हर कोई बाइक आपके बजट के हिसाब से सही नहीं बैठती.

हर कोई चाहता है कि बाइक अच्छी हो उसके फीचर्स अच्छे हों और कीमत उनके बजट के हिसाब से हो.

तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही जबरदस्त बाइक लेकर आये हैं जिसके पीछे भी दमदार हैं और कीमत भी कम है.

Hero HF 100

हीरोइन कैसी कंपनी है टू व्हीलर पर काम करती आ रही है कंपनी में कुछ सालों में बहुत अच्छी-अच्छी बाइक लॉन्च की है.

Hero HF 100 भी एक ऐसी ही बाइक है बाइक में आपको बहुत बेहतर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे अगर इसकी इंजन की बात करें तो बाइक में आपको 97.2 cc

का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की 8000rpm पर 7.91 bhp की पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है

जिसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.बाइक के फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाईड्रॉलिक शॉक अब्जोबर्स दिये गये हैं

इसमें स्टार्टअप या किक स्टार्ट का विकल्प भी दिया गया है.आपको बाइक कंपनी की तरफ से बाइक में 5 साल की वारंटी भी दी जाती है

यह भी पढ़ेंगंगा मैया में डुबकी लगाने गये दो भाई,नहीं आये वापस गोताखोर कर रहे तलाश

क्या है इसकी कीमत

Hero HF 100 कीमत की बात की जाए तो ये वही बाइक है जिसे आप ढूंढ रहे हैं कीमत में शानदार फीचर्स वाली बाइक,

इस्की कीमत 59,018 रुपये से शुरू होती है.इसके अलावा और भी बहुत सारी बाइक्स हैं जो इतनी ही कीमत में आती हैं

जैसे Honda Shine 100.अगर आप भी कम बजट वाली बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छे विकल्प हैं