गंगा मैया में डुबकी लगाने गये दो भाई,नहीं आये वापस गोताखोर कर रहे तलाश

By Zainub Malik

Published on:

Ganga River – गंगा मैया में डुबकी लगाने गये दो भाई,ये घटना है प्रयागराज (Prayagraj) ज़िले के पूरा मुफ़्ती शेत्र के फ़तेहपुर घाट की है

जहाँ दो सगे भाई गंगा में डुबकी लगाने गये तो लेकिन लौट कर नहीं आये.

तो आइए जानते हैं कौन थे ये दो भाई जो जिंका अभी तक कुछ अता पता नहीं चल पाया.और आख़िर हुआ क्या है उनके साथ

स्नान के लिए गए थे

दोनों के पिता का नाम महेंद्र राज है जो अकबरपुर के निवासी हैं महेंद्र राज काल्विन अस्पताल में डॉक्टरों की गाड़ी चलाने के काम करते हैं

उनका बेटा हिमांशु जिसकी उम्र 20 साल है वो भी काल्विन अस्पताल में ही कर्मचारियों का काम करता है पिता ने बताया कि उनके दोनों बेटे अपनी मां रीना देवी के साथ गंगा में स्नान कर गए थे

यह भी पढ़ेंमहिला सुरक्षा के लिए किया था ये बड़ा काम,आज पड़े हैं हर एक बूथ में ताले

दोनों भाइयों ने अपनी माँ के साथ स्नान किया और फिर वापस आने लगे तभी उन दोनों ने देखा की रिक्शे से कुछ लोग स्नान करने के लिए जा रहे थे.

तो दोनों भाइयों ने एक बार और स्नान करने का नाम बनाया और रिक्शे में बैठ कर दोबारा घाट पर चले गए.

ढूंढ रहे हैं गोताखोर

स्नान करते समय हिमांशु अपने आप को संभल नहीं पाया और वह डूबने लगा. ये देख कर छोटा भाई अंश उसको बचाने के लिए भागा लेकिन साथ में वह भी डूब गया.

हिमांशू और अंश को डूबते हुए जब एक व्यक्ति ने देखा तो उसे लगा कि शायद दोनों भाई स्नान करते समय एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं.

आप बहुत समय बीत चुका है और दोनों में से एक भी लड़का बाहर नहीं आया है और उनके कपड़े भी घाट पर ही पड़े हैं

उसने पुलिस को सूचना दी.जानकरी मिलती ही उनके परिवार वाले भी फोरन घाट पर पहुंचे जैसे ही रीना देवी ने अपने बेटों के कपड़ों को घाट पर देखा

तो जोर-जोर से रोने लगी.वहां पर एसडीएम और सदर दोनों मौजुद थे.दोनों भाइयों को जाल डाल कर भी ढूंढने की कोशिश की गई

लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा.परिवार में इन दोनों भाइयों के अलावा एक छोटी बहन गुनगुन भी है