यामिनी सिंह और निरहुआ का ये वीडियो देख हो जाएंगे पानी पानी– इसमें कोई शक नहीं कि दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स की श्रेणी में आते हैं। निरहुआ के गानों के प्रति भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी वफादारी है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी बेहद पॉपुलर है. दर्शक हमेशा अपनी पसंदीदा जोड़ी को एक साथ देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी निरहुआ का नाम लिया जाता है तो उनका नाम सबसे पहले लिया जाता है. निरहुआ की बदौलत भोजपुरी जगत अब पहले से कहीं अधिक विशिष्ट हो गया है।
इसी बीच निरहुआ का एक गाना सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में निरहुआ के साथ आम्रपाली की जगह भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आ रही हैं. गाने में बड़े पर्दे का रोमांस दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर यामिनी सिंह और निरहुआ का गाना ‘एक बेर ए राजा अखिया के सोजा’ वायरल हो रहा है. इस गाने में प्रियंका सिंह और निरहुआ एक दूसरे का साथ दे रहे हैं. शुरुआत में यामिनी सिंह गाती हैं. हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है.
इस गाने में निरहुआ और यामिनी सिंह कई रोमांटिक सीन में नजर आ रहे हैं. गाने के बोल संतोष पुरी ने लिखे हैं, जबकि निरहुआ और यामिनी सिंह के इस गाने को मधुकर आनंद ने संगीत दिया है. ‘लल्लू की लैला’ एक भोजपुरी फिल्म है जिसमें यह गाना है।
फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडे, सुशील सिंह, संजय पांडे, प्रकाश जैस, बीआईबी बिजेंद्र सिंह, जे नीलम, रीना रानी, दीपक सिन्हा, देव सिंह, इमरोज़ अख्तर अहम भूमिका निभाते नजर आये. हैं।
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 80,51,565 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह आंकड़ा अभी भी बढ़ता जा रहा है।
Read Also- Delhi Metro Viral Video: देशी आंटी ने दिल्ली मेट्रो मे घूँघट ओढ़कर किया पोल डांस, पब्लिक हुई दीवानी