Yezdi ने भारतीय मार्केट में क्रूजर बाइक्स की दीवानगी को देखते हुए अपनी बेहतरीन क्रूजर बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Yezdi Roadster। ये क्रूजर बाइक लुक में बेहद आकर्ष है, तो वहीं सुविधाओं के मामले में भी इसमें फीचर्स कमाल के दिए गए हैं। इसके अलावा इसकी कीमत भी किफायती है, जो इसे और खास बनाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद स्मार्ट
फीचर्स की बात करें अगर तो Yezdi Roadster में आपको सुविधा के लिए डुअल चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज और नेविगेशन के साथ और भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें एलईडी हेडलाइन, एलईडी टेललैंप्स, यूएसबी-ए व सी टाईप चार्जिंग प्वाइंट और घड़ी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Yezdi Roadster में कंपनी ने 334 cc के लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 7300 rpm पर 29 PS की अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 29.40 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें बेहतर पीकअप के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिल जाता है। बता दें कि ये बाइक लगभग 28.53 kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है।
क्या है कीमत?
आपको बता दें कि Yezdi Roadster को भारतीय मार्केट में महज 2.06 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.13 लाख रुपए (एक्सशोरुम) है।