सर्दियों के मौसम में कोहरा होना आम बात है और इस दौरान कई बार घने कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में कई एक्सीडेंट भी हो जाते हैं। इस साल भी देशभर में सर्दियां अपने चरम पर हैं और इस कारण से कई जगहों से कोहरे के कारण एक्सीडेंट की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्सीडेंट का वीडियो
वहीं इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एक्सीडेंट की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि घने कोहरे में एक के बाद एक 6 गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग हाईवे और कोहरे में गाड़ी चलाने वाले लोगों को सचेत कर रहे हैं और सतर्क रहकर गाड़ी चलाने की सलाह दे रहे हैं।
हालांकि टूडे समाचार ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया है कि ये वीडियो अभी का है ही नहीं बल्कि ये वीडियो 6 साल पुराना यानी कि साल 2017 का है। हमारी पड़ताल में इस वीडियो को भ्रामक पाया गया है।
फैक्टचेक
दरअसल, टूडे समाचार की पड़ताल में हमने जब इस वीडियो को खंगाला तो पता लगा कि घटना अभी की नहीं है बल्कि नवंबर 2017 में हुए एक एक्सीडेंट का है। हमारी टीम ने वीडियो के स्क्रीनशॉट को लेकर गूगल लेंस की मदद से और कई टूल्स के इस्तेमाल से असली वीडियो को ढूंढ निकाला और पता लगा कि ये घटना 6 साल पुरानी है। हालांकि lovefeeling141 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 28 दिसंबर को अपने हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है और लोगों को गाड़ी धीमे चलाने की सलाह भी दी है।
यूजर ने इस पुराने वीडियो को अभी शेयर करते हुए लिखा, “ठंड में कोहरे के कारण दुर्घटनाएं। कोहरे का समय चल रहा है। कृपया गाड़ी धीरे चलाएं।” पड़ताल के दौरान हमारी टीम को ये वीडियो जी न्यूज के पोर्टल पर मिला, जिसमें तारीख दी हुई थी 8 नवंबर 2017। इस वीडियो को पूरा देखने के बाद हमें पता लगा कि ये घटना उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटी थी, जहां एक के बाद एक 6 गाड़ियां कोहरे के कारण आपस में भिड़ गई थीं।
भ्रामक पाया गया वायरल वीडियो
टूडे समाचार की पड़ताल के बाद ये साप हो गया है कि ये वीडियो भ्रामक है, जिसे महज फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। हमारी टीम ऐसी हरकतों की कड़ी निंदा करती है।