मचा रही धूम! लाए Yamaha RD350 बाइक, अब सिर्फ 6,019 रुपए देकर.. जानें पूरी डिटेल!

Avatar

By Ujjwal

Published on:

Yamaha RD350: यमाहा कम्पनी भारत के मार्केट में एक मशहुर कंपनी है। इस कम्पनी के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा। हम आपको बता दे कि यमाहा ने हाल ही में अपनी एक न्यू बाइक Yamaha RD350 को बहुत ही स्टाइलिश लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने के लिए उतार दिया है। साथ ही इस बाइक का माइलेज भी शानदार है। आइए, अब हम इस पोस्ट में इस बाइक के बारे में सबकुछ जानते हैं।

347cc के इंजन के साथ!

इस बाइक की इंजन की बात करे तो Yamaha RD350 में 347cc का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन सबसे ज्यादा 39 bhp का पावर जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लगाया गया है। इस नई बाइक में फोर-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है। इस बाइक में डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच भी देखने को मिल सकता है। इसके फ्रंट में डिस्क और पीछे में ड्रम ब्रेक लगाया गया हैं।

Yamaha RD350

इस बाइक की टॉप स्पीड 169 Kmph हैं। इस बाइक में 16 लीटर का बड़ा पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया हैं और यह 30 Kmpl तक का माइलेज आसानी से दे सकती हैं। एक और खास बात यह है की यह बाइक केवल 16 सेकंड में 0 से 150 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।

इस बाइक के स्टाइलिश लुक बनाते है ! इसे बहुत खूब

इस बाइक के फीचर्स की बात कि जाए तो कंपनी ने Yamaha RD350 में शटर लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिमीटर, सिंगल चैनल एवीएस सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल क्लॉक, सेल्फ स्टार्ट, और फ्यूल इंजेक्शन जैसे बहुत सारे खास फीचर्स लगाए हैं। साथ ही, यह बाइक अलग-अलग मॉडल्स के साथ लॉन्च हो सकती है।

Yamaha RD350Specifications
Engine347cc
Mileage30 Kmpl
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel gaugeYes
Body TypeSports Bikes
Braking TypeCBS
Price1.93 – 2.25 Lakh

महज इतनी किफायती कीमत में! जानें EMI Plan

अगर अब सबसे आखिरी बात इस बाइक की कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1.93 लाख रुपए से 2.25 लाख रुपए तक रखी हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 2,19,855 रुपए हैं।

अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 6% सालाना ब्याज की दर से 1,97,855 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 22,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 6,019 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Avatar