मात्र 32 हजार रुपए में मिल रही है Yamaha R15, भागकर लपड़ लें ये तगड़ा मौका, नहीं मिलेगा दोबारा

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में Yamaha कंंपनी का नाम सोने के अक्षरों जैसा चमकता है। ग्राहक इस कंपनी की लगभग हर बाइक्स पर जमकर प्यार लुटाते हैं। वहीं Yamaha R15 को ग्राहकों द्वारा कुछ ज्यादा ही पसंद किया गया है। इस धांसू बाइक के लुक से लेकर हर एक फीचर पर लोग दीवाने हैं।

हालांकि कई ग्राहक सिर्फ इसके महंगे दाम के कारण Yamaha R15 को कभी अपना नहीं बना पाते हैं और उनकी ड्रीम बाइक ड्रीम ही बनकर रह जाती है। ऐसे में आज हम ऐसे ही ग्राहकों के लिए एक ऐसा शानदार ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत आप महज 32000 रुपए में इस धांसू बाइक को घर ले जा सकते हैं।

Yamaha R15 की कीमत

Yamaha R15 की कीमत की बात करें तो इस धांसू बाइक की कीमत की 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है। वहीं ऑन रोड आकर इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है और इसी वजह से कई लोग चाहकर भी इस दमदार बाइक को खरीद नहीं पाते हैं।

हालांकि आज हम जो ऑफर आपको बताने जा रहे हैं, उसके तहत आप महज 32000 रुपए में इस धांसू बाइक को अपना बनाकर घर ले जा सकेंगे।

महज 32000 रुपए में घर ले जाएं Yamaha R15

दरअसल, हम जिस ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं, वो आपको OLX की वेबसाइट पर मिलने वाला है, जिसपर हाल ही में Yamaha R15 को लिस्ट किया गया है। दिखने में ये बाइक काफी अच्छी कंडीशन में लग रही है और इसे 22,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। हालांकि इस बीच खास बात यह है कि इस बाइक की कीमत महज 32 हजार रुपए रखी गई है।

वहीं इसके अलावा OLX की वेबसाइट पर ही एक और Yamaha R15 को लिस्ट किया गया है, जो 28,000 किलोमीटर चली है और इसकी कीमत 35 हजार रुपए रखी गई है।

ऐसे में यदि आप इस ऑफर या इस बाइक के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो आपको OLX पर जाकर एक बार देखना जरुर चाहिए।

Yamaha R15 का धांसू इंजन

बता दें कि इंजन के तौर पर Yamaha R15 में लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 155 cc का तगड़ा इंजन दिया गया है, जो 10000 आरपीएम पर 18.6 Ps का अधिकतम पावर और 8500 आरपीएम पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Yamaha R15 का शानदार माइलेज

किलर लुक, दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस Yamaha R15 में आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.