भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स की बात आती है तो आज के समय में स्कूटरों की काफी डिमांड है। फिलहाल मार्केट में कई बेहतरीन स्कूटर मौजूद हैं। हालांकि अब Yamaha जल्द ही अपनी एक बेहद ही प्रीमियम और स्पेशल लुक वाली स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Yamaha NMax 155।
ये स्कूटर ना सिर्फ दिखने में ही खास होगी, बल्कि इसके फीचर्स भी बेहद शानदार होंगे। इसके अलावा इसमें माइलेज भी बेहद कमाल का मिलेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

ढेरों स्मार्ट फीचर्स से लैस होगी Yamaha NMax 155
Yamaha NMax 155 को बेहद ही एडवांस और यूनिक फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर में आपको सुविधा के लिए डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी लाइट ,टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
मजबूत इंजन और माइलेज भी होगा दमदार
Yamaha NMax 155 को 155 सीसी के एकल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा, जो 15 PS की पावर और 14.4 NM का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं ये स्कूटर आपको लगभग 57.16 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में भी सक्षम होगी।

कितनी होगी कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Yamaha NMax 155 की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि संभावना है कि इस स्कूटर को 1.30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।