भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रचलन तो काफी पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन अब इनकी डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ चुकी है। ऐसे में सभी कंपनियां अपनी खुद की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने में लग गई है। इस बीच अब Yamaha भी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम है Yamaha Neo’s।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त 2024 के अंत तक मार्केट में उतार सकती है, जो ना सिर्फ लुक के मामले में शानदार होगी बल्कि इसमें फीचर्स और सुविधाएं भी बेहद एडवांस मिलेंगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स होंगे बेहद खास
रिपोर्ट्स की मानें तो Yamaha Neo’s इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा बेहद ही शानदार फीचर्स से लैस करके मार्केट में उतारा जा सकता है। इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो स्पीड, बैटरी लेवल और ओडोमीटर रीडिंग जैसी ज़रूरी जानकारी देता है। वहीं इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मोबाइल ऐप की सुविधा मिलने की भी उम्मीद है।
बैटरी और रेंज
मौजूद मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि Yamaha Neo’s इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.03kW इलेक्ट्रिक मोटर से चलता है, जिसे दो रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 70 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड लगभग 47kmph की है।

कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी द्वारा Yamaha Neo’s इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे 1 से डेढ़ लाख रुपए तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।