बंपर ऑफर! सिर्फ 6 हजार रुपए की मंथली EMI पर घर लें जाएं Yamaha की ये किलर बाइक, मिस करके बहुत पछताओगे!

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

टू व्हीलर्स में Yamaha कंपनी का मार्केट भारत में दिन दूनी तो रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। आए दिन अब भारत में कई नई कंपनियां अपनी धांसू बाइक्स को पेश करती जा रही हैं, लेकिन Yamaha उन सभी कंपनियों को एक तरफा कॉमपटिशन देने में लगी हुई है। अबतक Yamaha ने हर सेगमेंट में कई दमदार बाइक्स पेश की हैं, जिनपर ग्राहक जी जान लुटाते हैं।

ऐसी ही एक बाइक है Yamaha MT 15, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में ग्राहकों के दिल पर राज कर रही है। ऐसे में आज हम आपके लिए इस धांसू बाइक पर एक बंपर ऑफर लेकर आए हैं, जिसे सुनते ही आप खुशी से उछल पडेंगे।

Yamaha MT-15 की कीमत

आपको बता दें कि Yamaha MT-15 की कीमत कंपनी द्वारा ₹1,65,400 रुपए (एक्स शोरुम, दिल्ली) रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएं की कीमत 2,06,629 रुपए तक पहुंच जाती है। वहीं ऑन रोड आते-आते इस बाइक की कीमत और भी ज्यादा हो जाती है।

हालांकि आपको इसके कीमत की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए एक बेहद शानदार ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत आप महज 6 हजार रुपए की मंथली EMI में ही इस दमदार बाइक को अपना बना सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इस बाइक पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की।

Yamaha MT-15 का फाइनेंस प्लान

दरअसल, कंपनी द्वारा Yamaha MT-15 पर बेहतरीन फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसके तहत आप महज 40 हजार रुपए की डाउनपेमेंट करके इस बाइक को अपने घर लें जा सकते हैं। इसके बाद आपको 3 साल तक मात्र 6 हजार रुपए की मंथली EMI भरनी होगी, जिसपर बैंक की तरफ से 12% का ब्याज दर लिया जाएगा।

ऐसा करते हुए आप आसानी से इस बाइक को खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस ऑफर में रुचि रखते हैं, तो आज ही अपने नजदीकी Yamaha के शोरूम में जाएं।

Yamaha MT-15 का पावरफुल इंजन

बता दें कि Yamaha MT-15 में 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 18.4PS की अधिकतम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।

Yamaha MT-15 का शानदार माइलेज

बता दें कि Yamaha MT-15 में आपको  लगभग 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.