Pulsar को जाइए भूल, महज ₹3,000 की मंथली EMI पर घर ले आएं Yamaha MT-15!

Pranjal Srivastava

By Pranjal Srivastava

Published on:

भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स का मार्केट दिन दूनी तो रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। आए दिन अलग-अलग कंपनियां मार्केट में अपनी दमदार बाइक्स को लॉन्च करने में लगी हुई हैं। इस बीच अब ग्राहकों के इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए Yamaha ने अपनी किलर स्पोर्टी लुक वाली बाइक Yamaha MT-15 को मार्केट में पेश कर दिया है।

इस धांसू बाइक में आपको स्पोर्टी लुक के साथ फीचर्स भी काफी शानदार देखने को मिल जाते हैं, लेकिन सिर्फ दाम के मामले में ये दमदार बाइक थोड़ी महंगी पड़ जाती है, जिसके कारण कई ग्राहक चाहकर भी Yamaha MT-15 को अपना नहीं बना पाते।

हालांकि अब चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस धांसू बाइक को आप आसान EMI प्लान के साथ घर लेकर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में पूरी डिटेल्स –

Yamaha MT-15 की कीमत

आपको बता दें कि Yamaha MT-15 की कीमत कंपनी द्वारा ₹1,65,400 रुपए (एक्स शोरुम, दिल्ली) रखी गई है। वहीं ऑन रोड आते-आते इस बाइक की कीमत और भी ज्यादा हो जाती है।

इसी वजह से कई लोगों के लिए ये बाइक बजट से बाहर चली जाती है। हालांकि अब कंपनी द्वारा दिए गए शानदार ऑफर के तहत आप इस बाइक को महज 3 हजार रुपए की प्रतिमाह EMI पर अपना बना सकते हैं।

3000 रुपए की मंथली EMI पर Yamaha MT-15 को ले जाएं घर

बता दें कि हम जिस फाइनेंस प्लान की बात कर रहे हैं उसके तहत आपको महज 19,999 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी, जिसके साथ ही ये धांसू बाइक आपकी हो जाएगी। वहीं इसके बाद आपको 3 साल तक प्रतिमाह महज 3000 रुपए की EMI भरनी होगी। ऐसा करते हुए आप आसानी से इस बाइक की पूरी कीमत का भुगतान कर सकते हैं।

Yamaha MT-15 का पावरफुल इंजन

बता दें कि Yamaha MT-15 में 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 18.4PS की अधिकतम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।

Yamaha MT-15 का शानदार माइलेज

बता दें कि Yamaha MT-15 में आपको  लगभग 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Pranjal Srivastava

Pranjal, Revving up the auto world with insightful reviews, breaking news, and deep dives into the future of transportation. Buckle up!