KTM की बत्ती बुझा देगी Yamaha की ये धांसू बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा बेहद मजबूत इंजन भी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Yamaha की बाइक्स सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनियाभर में रोला काटती हैं। कंपनी ने भारतीय मार्केट में भी कई बेहद पावरफुल बाइक्स को लॉन्च किया है। इस बीच अब कंपनी जल्द ही Yamaha MT-09 को भारत में लॉन्च करने का प्लानिंग कर रही है, जो लुक के साथ फीचर्स और परफॉर्मेंस तक में बेहद ही खास होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को भारत में अक्टूबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स मिलते हैं बेहद कमाल

फीचर्स की बात करें अगर तो Yamaha MT-09 में कंपनी द्वारा एक नया 5-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें अब कनेक्टिविटी फीचर्स और मोबाइल इक्युपमेंट को चार्ज करने के लिए टाइप-सी सॉकेट भी दिया गया है। इसके अलावा भी इसमें यामाहा राइड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। बता दें कि ये बाइक 5 राइडिंग मोड्स के साथ आती है, जिसमें 3 प्रीसेट और 2 कस्टमाइजेबल मोड्स शामिल हैं।

इंजन और माइलेज

आपको बता दें कि Yamaha MT-09 में 889 cc का 3-सिलिंडर 4-वाल्व DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10000 rpm पर 119 PS की पावर और 7000 rpm पर 93 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि इसमें ऑन ड्यूटी 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल Yamaha MT-09 की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लगभग 11.50 रुपए की एक्सशोरुम कीमत पर भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.