भारत में दिखी Xiaomi SU7 EV की पहली झलक, सिर्फ 2.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार, रेंज होगी 830km

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

अबतक आपने Xiaomi के स्मार्टफोन तो बहुत देखे होंगे और साथ ही उन्हें चलाया भी होगा, लेकिन अब कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में शोकेश कर दिया है। दरअसल, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है Xiaomi SU7 EV, जिसे ग्लोबल मार्केट में तो दिसंबर 2023 में ही पेश कर दिया गया था। हालांकि अब कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में भी शोकेश कर दिया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

लग्जरी सेडान लुक में आई है Xiaomi SU7 EV

बता दें कि Xiaomi SU7 EV को प्रीमियम सेडान लुक दिया गया है। वहीं दिखने में ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार Porsche Tycon और BYD Seal से काफी हद तक मिलती जुलती है। इस कार के अंदर बीच में एक बड़ी टचस्क्रीन लगी है, जिसके साथ एक बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक बड़ा हेड-अप डिसप्ले और एक पैनोरैमिल ग्लास रूफ भी इस कार में लगा है।

बैटरी पैक, पावर आउटपुट और रेंज

बता दें कि Xiaomi SU7 EV को 2 बैटरी वेरिएंट्स के साथ शोकेश किया गया है, जिसके साथ इसकी रेंज और एक्सेलरेशन पर भी असर पड़ता है।

Xiaomi SU7 EVXiaomi SU7 EV ProXiaomi SU7 EV Max
Battery Pack73.6 kWh94.3 kWh101 kWh
Power299 PS299 PS673 PS
Torque400 Nm400 Nm838 Nm
Range (CLTC claimed range)700 km830 km800 km
Drive TypeRWD (rear-wheel-drive)RWD (rear-wheel-drive)Dual motor AWD (all-wheel-drive)
Acceleration
(0-100 kmph)
5.28 seconds5.7 seconds2.78 seconds

लॉन्च डेट और कीमत

फिलहाल Xiaomi ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi SU7 EV के एंट्री लेवल वेरिएंट को 24.79 लाख रुपये, Xiaomi SU7 EV Pro वेरिएंट को 28.23 लाख रुपये और Xiaomi SU7 EV Max वेरिएंट को 34.42 लाख रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.