Xiaomi स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने घरेलु मार्केट चीन में अपना बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi MIX Fold 4 लॉन्च कर दिया है, जो Samsung Fold को टक्कर देने आया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं और डिजाइन और लुक के मामले में भी ये स्मार्टफोन काफी तगड़ा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Xiaomi MIX Fold 4 के स्पेसिफिकेशंस (चीन)
डिस्प्ले – आपको बता दें कि Xiaomi MIX Fold 4 को 6.56 इंच के एक्सटर्नल क्वाड-कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके इंटरनल स्क्रीन 2,488 x 2,224 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 7.98 इंच की है। बता दें कि इन दोनों ही स्क्रीन पर आपको OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्रोसेसर – स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi MIX Fold 4 में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो काफी तगड़ी क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। वहीं कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में हीट डिसिपेशन के लिए अल्ट्रा-थिन VC सिस्टम भी दिया है।
कैमरा – फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन कैमरे भी मौजूद हैं। Xiaomi MIX Fold 4 के बैक पैनल पर Leica-ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 50MP का OmniVision 800 लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड OV13B10 लेंस, 3x जूम वाला 50MP टेलीफोटो OV60A40 लेंस और 5x जूम लेंस और OIS तकनीक वाला 10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो Samsung S5K3K लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20MP का OmniVision OV16F40 लेंस मिलता है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Xiaomi MIX Fold 4 में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।
क्या है कीमत?
बता दें कि चीन में Xiaomi MIX Fold 4 को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम +256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 CNY यानी करीब 1,03,600 रुपये, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 9,999 CNY यानी लगभग 1,15,100 रुपये, जबकि 16GB रैम + 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 CNY यानी करीब 1,26,600 रुपये रखी गई है।