दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में लग्जरी और स्टाइलिश स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए Xiaomi ने घरेलु मार्केट चीन में अपना बेहतरीन फ्लिप स्मार्टफोन Xiaomi MIX Flip लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन काफी प्रीमियम लुक और फीचर्स से लैस होकर आया है। उम्मीद है कि इसके बाद इस फ्लिप स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Xiaomi MIX Flip के स्पेसिफिकेशंस (चीन)
डिस्प्ले – बता दें कि Xiaomi MIX Flip में यूजर्स को इनर पैनल पर 6.86 इंच फोल्डेबल OLED TCL C8+ LTPO स्क्रीन मिलती है, जो FHD+ 2912 x 1224 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस होकर आता है।
वहीं इसके आउटर पैनल पर 4.01 इंच की बड़ी OLED TCL C8+ स्क्रीन दी गई है, जो 1392 x 1208 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2500निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग स्पोर्ट के साथ Xiaomi Dragon क्रिस्टल ग्लास की सुरक्षा भी मिलती है।
प्रोसेसर – Xiaomi MIX Flip में धांसू प्रोसेसिंग के लिए 3500mm² 3D VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जो बेहद हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा – बता दें कि Xiaomi MIX Flip में बैक पैनल पर OIS तकनीक के साथ 50MP OmniVision 800 लेंस और 2x जूम और OIS के साथ 50MP के OV60A4 टेलीफोटो लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके इनर पैनल पर 32MP सोनी IMX816 का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – Xiaomi MIX Flip को चीनी मार्केट में 4,780mAh बैटरी से लैस करके लॉन्च किया गया है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Xiaomi MIX Flip को चीनी मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
- इसके बेस मॉडल 12GB रैम +256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 CNY करीब 69,080 रुपये रखी गई है।
- वहीं इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 6,499 CNY तकरीबन 74,800 रुपये है।
- इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट यानी 16GB रैम + 1TB स्टोरेज मॉडल को 7,299 CNY लगभग 84,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।