भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में फिलहाल Oppo, Vivo और Samsung जैसी कंपनियों का राज चल रहा है, लेकिन अब Xiaomi कंपनी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बहुत जल्द एक बड़ा उलटफेर करने का फैसला कर लिया है। दरअसल, ये कंपनी भारत में बहुत जल्द अपना ब्रांडेड फीचर्स से लोडेड प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो आते ही बाकी कंपनियों का मार्केट डाउन कर देगा।
इस स्मार्टफोन का नाम है Xiaomi 14 SE, जिसमें आपको ना सिर्फ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, बल्कि धांसू कैमरे के साथ लंबी चलने वाली बैटरी का सपोर्ट भी मिल जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi 14 SE के बारे में सारी डिटेल्स –
कब होगा लॉन्च?
रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi 14 SE को कंपनी द्वारा जून 2024 तक भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इस जानकारी पर कंपनी ने पक्की मुहर नहीं लगाई है।
Xiaomi 14 SE के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले – Xiaomi 14 SE में आपको 2750 x 1236 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है, जिसपर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट भी मिल जाता है। साथ ही इसपर आपको सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है।
कैमरा – बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस के लिए Xiaomi 14 SE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसमें 32 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया जा सकता है।
प्रोसेसर – Xiaomi 14 SE में स्मूथ मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
बैटरी – Xiaomi 14 SE में आपको पावर बैकअप के तौर पर 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इसे तेजी से चार्ज करने के लिए आपको 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।