भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखकर अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पेश करती जा रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा स्कूटरों की संख्या ही है।
ऐसे में सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटरों के प्रोडक्शन पर ही ज्यादा फोकस कर रही हैं। इस बीच अब Worley Posh कंपनी ने मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है, जिसकी खूबसूरती से लेकर फीचर्स तक पर ग्राहक फिदा हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस स्कूटर को काफी किफायती दाम में मार्केट में पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं Worley Posh Electric Scooter के फीचर्स के बारे में –
Worley Posh Electric Scooter के धांसू फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Worley Posh Electric Scooter में आपको क्रूज कंट्रोल, डिजिटल सिग्नल, एंटी थेफ्ट सिग्नल और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
वहीं इसके अलावा भी आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल ट्रिप मीटर, मॉनिटर डिजिटल स्पीडोमीटर, मॉनिटर हेडलाइट, मॉनिटर टेल लाइट और मॉनिटर टर्न सिंगल लैंप जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं।
Worley Posh Electric Scooter की पावरफुल बैटरी
बता दें कि Worley Posh Electric Scooter में 1.8 किलोवाट के पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 250 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करता है। कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि इसके फास्ट चार्जर की मदद से आप 4 से 5 घंटे में इस स्कूटर को फुल चार्ज कर सकते हैं।
Worley Posh Electric Scooter की शानदार रेंज
अपने पावरफुल बैटरी की मदद से Worley Posh Electric Scooter आपको 90 किलोमीटर तक की बेहतरीन रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Worley Posh Electric Scooter की कीमत
कीमत की बात करें तो Worley Posh Electric Scooter को मात्र 78,100 रुपये (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है।