क्या ये EV कारें बना पायेगी भारत में अपना भविष्य,भारत के अंदर इस समय ईवी क्षेत्र को बहुत प्रमोट किया जा रहा है
ताकि इसकी ज्यादा से ज्यादा ग्रोथ हो सके,सरकार भी यही चाहती है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग ज्यादा हो सके.
इलेक्ट्रिक वाहन हमारे पर्यावरण के लिए भी काफी बेहतर है इनसे प्रदूषण भी होता है.लेकिन अभी भी भारत में इने वाहनों का इस्तमाल ज्यादा नहीं किया जा रहा है हमारे देश के बहुत से ग्राहक ऐसे हैं
जो EV सेक्टर की गाड़ियों में अभी भी हिचकिचा रहे हैं.
यह भी जाने– अगर आप सेकेंड हैंड कार को खरीदने के चक्कर में हो गए परेशान,तो आज ही चेक करें 95,000 कि Maruti Wagon R
ईवी सेक्टर की चुनौतिया

हमारे देश में ईवी सेक्टर के सामने अभी भी बहुत सी चुनौतियां खड़ी हैं.ईवी सेक्टर में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की थोड़ी बहुत वृद्धि हो रही है.
सरकार भी इव सेक्टर को प्रमोट करने के लिए अपनी तरफ से हर एक प्रयास कर रही है.हमारे देश के ग्रहकों का टीवी सेक्टर दोपहिया वाहनों पर भरोसा बन गया है.हम उम्मीद करते हैं
कि किस सेक्टर का फोर व्हीलर को भी हम उतना ही इस्तमाल में ला पाएंगे जितना टू व्हीलर को ला रहे हैं.
तो इसे ये साफ़ नज़र आ रही है ईवी वाहनों का भारत में भविष्य बहुत उज्ज्वल है

Fame II
सरकार की FAME-II योजना के साथ-साथ सीमित प्रोत्साहनों ने भी से EV अपनाने को अपने लिए प्रोत्साहित किया हैं.
ग्रीन मोबिलिटी को प्रमोट करने से भी ईवी सेक्टर में बढ़ोतरी होगी.इसी के साथ ये प्रयास भी बराबर की ये जा रहे हैं
कि ईवी सेक्टर वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लुक्स भी बेहतर हो ताकि युवाओं को आसानी से पसंद आ सके.
इसके अलावा अगर मार्केट की बात करे तो फिल्हाल दोपहिया वाहनों के बाजार में ईवी सेक्टर की 5% की हिस्सेदारी है.एक अच्छे ईव स्कूटर की औसत कीमत 1 लाख रुपये के आस पास है
यह भी जाने