भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में आए दिन एक से बढ़कर एक फीचर्स और धांसू रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जा रही हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में आज भी Ola के स्कटूर सबसे टॉप लिस्ट पर हैं। ग्राहक इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कटूरों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इसमें से भी Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर ने ग्राहकों के दिल पर अलग ही रुत्बा बना रखा है। इस स्कूटर में ना सिर्फ आपको बेहतरीन रेंज मिलता है, बल्कि पावर और लुक के मामले में भी ये बाकी स्कूटरों से खास है। तो आइए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी खासियत के बारे में –
Ola S1 X में मिलते हैं ढेरों बेहतरीन फीचर्स
OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी द्वारा इस स्कूटर को बिल्कुल मॉडर्न जमाने के अनुसार ही बनाया गया है। ऐसे में इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।
मजबूत बैटरी के साथ रेंज और रफ्तार भी शानदार
OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 Kwh की पावरफुल बैटरी दी गई है और साथ ही इसमें 6 kW के पावरफुल मोटर का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसकी मदद से ये स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 190 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
वहीं ये स्कूटर सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ ही इसे चार्ज करने में महज 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए तो OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 89,999 रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 1.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।