Whatsapp Hack,ये इंटरनेट का जमाना है पर आप जानते ही हैं कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एप्लीकेशन कौन सी है
एप्लीकेशन है जिसे रोजमारा की जिंदगी में सुबह शाम कम से कम 50 बार इस्तेमाल किया जाता है.
हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं वो है WhatsApp.आपको किसी से भी बात करनी हो दोस्त से बात करनी हो परिवार से बात करनी हो
वीडियो कॉल वॉयस कॉल सभी कुछ व्हाट्सएप में उपलब्ध है.और अब हम आपको व्हाट्सएप का एक धांसू फीचर बताने वाला है.

ऐसे पढ़े डिलीट किये गये मैसेज
हम और आप व्हाट्सएप को रोज़ ना जाने कितनी बार इस्तेमाल करते हैं और कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला हमने कोई वीडियो या फिर कोई मैसेज भेजता है
और फिर उसे अचानक डिलीट कर दिया जाता है.और आप अलग ही सुविधाओं में पड लेते हैं कि अगर सामने वाले ने क्या भेजा था.
और आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले हैं जिनको फॉलो करें आप अब डिलीट किए हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं.

यह भी जाने–Elon musk लगाने जा रहे भारत में powerwall योजना,बनाएंगे एक अनोखी बैटरी
रोज़ाना ले बैकअप
डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको रोजाना चैट का बैकअप लेना होगा।इसके लिए आप
सबसे पहले सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप पर जाएं और अपने पुराने बैकअप की तलाश करें जिसमें हटाए गए मैसेज हों
हां आपको ये काम करते हुए थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है क्योंकि आपको इसमे व्हाट्सएप को लॉगआउट करके दोबारा लॉग इन भी करना पड़ सकता है.
अगर आप Android फोन का उपयोग करते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले अपने डिवाइस की ‘Setting’ पर जाएं।
स्क्रॉल करें और ‘ Apps and Notification’ पर टैप करें।
‘Notification’ चुनें।
इसके बाद Notification History’ पर टैप करें।
इसे एक्टिव करने के लिए बगल में दिख रहे बटन को टॉगल करें।
एक बार नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन हो जाने के बाद आप वॉट्सऐप मैसेज के नोटिफिकेशन डिलीट होने पर भी देख पाएंगे।
यह भी जाने