Volvo की यह कार हुए भारत में लॉन्च, BMW का करेगी खेल खत्म, शानदार फीचर्स और 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग! देखें कीमत

Avatar

By Abhishek

Published on:

Volvo Car India ने अपनी ऑल-न्यू Volvo S60 D5 Inscription को भारत में लॉन्च किया है। यह कार 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है और इसमें 90 सीरीज से ली गई सेफ्टी तकनीक भी शामिल है।

कंपनी ने इस सेडान कार की बिक्री वैश्विक बाजार में दो साल पहले ही शुरू कर दी थी, लेकिन अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है। इस कार का लुक काफी शानदार और इंजन भी दमदार है। इस सेडान कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू हो जाएगी।

Volvo S60 D5 Inscription का इंजन

नई Volvo S60 D5 Inscription सेडान कार को सिर्फ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्‍च किया गया है। यह इंजन 190 hp का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा नई S60 में 3 ड्राइविंग मोड्स – कम्फर्ट, ईको और डायनामिक मिलते हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Volvo S60 D5 Inscription का एक्सटीरियर

नई Volvo S60 D5 Inscription का लुक काफी अट्रेक्टिव है। कार के फ्रंट में चौड़ी ग्रिल, अपडेटेड हैडलैंप्स मिलते हैं। वहीं कार के रियर में नए सी-शेप के एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं। कार के साथ थॉर हैमर एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं। कार में नए 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। नई S60 की लंबाई 4761 mm, चौड़ाई 2040 mm और ऊंचाई 1431 mm है। कार का व्हीलबेस 2872 mm है।

Volvo S60 D5 Inscription के फीचर्स

नई Volvo S60 D5 Inscription के साथ नया 9-इंच सेंसस कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ, थॉर हैमर हैडलाइट, रियर पार्क असिस्ट कैमरा, एलईडी हैडलाइट्स के साथ एक्टिव बेंडिंग लाइट्स, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम – क्लीन जोन टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और 18-इंच के 10-स्पोक ब्लैक डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Volvo S60 D5 Inscription में सेफ्टी फीचर्स

वॉल्वो अपने वाहनों को लेटेस्ट सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश करता है। Volvo S60 D5 Inscription में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस कार में स्टीयरिंग सपोर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, ब्रेक्स के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट और ऐसे ही कई और सुरक्षा फीचर्स दिए हैं।

Volvo S60 D5 Inscription की कीमत और मुकाबला

नई Volvo S60 D5 Inscription की दिल्ली में 45.90 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया गया है। यानी भविष्य में कार की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। इस इंट्रोडक्टरी कीमत पर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को यह कार मिलेगी जो इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कराएंगे।

कार को डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों तरीके से बुक किया जा सकता है। भारतीय बाजार में Volvo S60 D5 Inscription का मुकाबला BMW 3-Series, Jaguar XE जैसी कारों से होने की उम्‍मीद है।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।