50 लाख से कम कीमत में ये लग्जरी सेडान हो सकती है आपकी, फीचर्स हैं दमदार और लुक भी कमाल

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Volvo एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी है, जिसने हर सेगमेंट में अपनी प्रीमियम गाड़ियों के बदौलत लोगों के दिलों पर राज किया है। हालांकि अगर आप 50 लाख से कम कीमत में एक लग्जरी सेडान चाहते हैं, तो Volvo S60 आपके लिए बेहद हीं शानदार विकल्प हो सकती है। ये लग्जरी सेडान लुक हो या फीचर्स हो किसी भी मामले में कम नहीं है। तो आइए जानते हैं इसकी सभी डिटेल्स के बारे में-

फीचर्स मिलेंगे ब्रांडेड

अगर बात फीचर्स की हो तो Volvo S60 का लुक तो लग्जरी है हीं, इसके साथ हीं ये लग्जरी सेडान बेहद हीं लग्जरी इंटीरियर के साथ भी आती है, जिसमें ब्रांडेड फीचर्स की भरमार है। इस लग्जरी सेडान एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 9-इंच सेंसस कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, थॉर हैमर हैडलाइट, रियर पार्क असिस्ट कैमरा, एलईडी हैडलाइट्स के साथ एक्टिव बेंडिंग लाइट्स, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम – क्लीन जोन टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और 18-इंच के 10-स्पोक ब्लैक डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे कई खास फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

बात अगर सुरक्षा की करें तो Volvo S60 में स्टीयरिंग सपोर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, ब्रेक्स के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं ये लग्जरी सेडान 5 स्टार NCAP ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।

इंजन होगा शक्तिशाली

जानकारी के लिए बता दें कि Volvo S60 में एकमात्र 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 hp का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया है। इसके अलावा भी राइडर्स के कंफर्ट के लिए इस लग्जरी सेडान में COMFORT, ECO और DYNAMIC जैसे 3 धांसू राइडिंग मोड्स प्रदान किए गए हैं, जिन्हें एक क्लिक के सहारे चेंज किया जा सकता है।

कीमत

अगर आप 50 लाख से कम कीमत में एक बेहतरीन और लग्जरी सेडान की तलाश में हैं, तो Volvo S60 आपके लिए बेस्ट विकल्प है। इस लग्जरी सेडान को आप भारतीय मार्केट में महज 45.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.