Volkswagen ID.4 EV: भारत में जल्द धूम मचाएगी यह दमदार इलेक्ट्रिक SUV, जानिए सब कुछ!

Avatar

By Abhishek

Published on:

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। इसी लाईन में जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी ID.4 इलेक्ट्रिक SUV Volkswagen ID.4 EV को 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी।

Volkswagen ID.4 EV की बैटरी और पावर

ID.4 में 77kWh की बैटरी पैक होगी जो 299hp की पावर पैदा करेगी। यह एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह डिफरेंट पावर ऑप्‍शन के साथ आएगी, जिसमें रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप शामिल हैं।

Volkswagen ID.4 EV की लॉन्चिग प्रोसेस

फॉक्सवैगन पिछले चार सालों से ID.4 को भारतीय बाजार में लाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी भारत में तीन स्‍टेप में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) को लॉन्‍च करेगी। पहले स्‍टेप में, कंपनी ID.4 जैसी चुनिंदा इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्‍च करेगी। दूसरे स्‍टेप में, कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट्स की असेंबली शुरू करेगी। तीसरे स्‍टेप में, कंपनी 2026 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लाकलाईजेशन करेगी।

Volkswagen ID.4 EV की कीमत

ID.4 की अनुमानित कीमत ₹45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। फॉक्सवैगन ID.4 भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक अच्‍छी कार होगी। यह अपनी दमदार बैटरी, शानदार पावर और आट्रेक्टिव डिजाइन के साथ भारतीय ग्राहकों को अट्रेक्‍ट करेगी।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।