Volkswagen Cars March Discount: जर्मन कार मेकर Volkswagen की गाड़ियों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी इसी ब्रांड की कोई गाड़ी खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, ऑटोमेकर ने अपनी कुछ गाड़ियों पर मार्च के महीने में बंपर डिस्काउंट देने का फैंसला लिया है। इस निर्णय से ग्राहकों को गाड़ी पर 3 लाख़ तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। इन गाड़ियों में Volkwagen की Taigun, Virtus और Tiguan गाड़ियों के नाम शामिल हैं। आइए विस्तृत रूप से इन गाड़ियों की कीमत के साथ इन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं।
Volkswagen Tiguan

अगर हम इस लिस्ट में पहली गाड़ी की बात करें तो वह Volkswagen Tiguan है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपए है। कारमेकर ने इस गाड़ी पर पूरे 3.40 लाख तक की छूट दी है जिसमे 75,000 हज़ार रुपए का कैश डिस्काउंट, 75,000 हज़ार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 1 लाख रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट तथा 90 हज़ार रुपए का 4 वर्षों के लिए Service Value Package भी शामिल है।
Volkswagen Taigun

हमारी इस लिस्ट की दूसरी गाड़ी Volkswagem Taigun है जिस पर कारमेकर ने कुल 1.30 लाख रूपए तक का डिस्काउंट देने का फैसला किया है। आपकी सहूलियत के लिए बता दें इस गाड़ी को माजूदा एक्स शोरूम कीमत 11.70 लाख से 20 लाख़ तक जाती है। इस गाड़ी पर आपको 60 हज़ार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 40 हज़ार का एक्सचेंज बोनस और 30 हज़ार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि इस गाड़ी पर आपको कोई Service Value Package नहीं दिया जा रहा है।
Volkswagen Virtus

इसी कड़ी में Volkswagen Virtus हमारी इस लिस्ट की अंतिम गाड़ी है जिस पर कारमेकर ने कुल 75 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। अगर हम इस गाड़ी पर मिल रहे डिस्काउंट के विवरण की चर्चा करें तो वह 30 हजार का कैश डिस्काउंट, 30 हज़ार का एक्सचेंज बोनस, 15 हज़ार का कॉरपोरेट डिस्काउंट है। इस गाड़ी की मार्केट में इस समय एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख से लेकर 19.41 लाख़ तक जाती है।