Vivo ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल टेक मार्केट में अबतक कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो लोगों की उम्मीदों पर खड़े उतरते हैं। ऐसा ही एक धांसू स्मार्टफोन Vivo Y300 Plus 5G कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया है, जो मिड रेंज बजट रेंज में काफी शानदार विकल्प बनने वाला है। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन सेल्फी और बैक कैमरा के साथ-साथ बेहद तगड़ा प्रोसेसर भी दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Vivo Y300 Plus 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Vivo Y300 Plus 5G में कंपनी ने 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया है, जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1300निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है। बता दें कि ये एक 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है, जिसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी दी गई है।
प्रोसेसर – शानदार प्रोसेसिंग के लिए Vivo Y300 Plus 5G में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले दो कोर Cortex-A78 कोर और 1.8GHz स्पीड वाले छह Cortex-A55 कोर के साथ आता है।
कैमरा – शानदार फोटोग्राफी के लिए Vivo Y300 Plus 5G में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेेगापिक्सल बोका लेंस शामिल है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – बता दें कि Vivo Y300 Plus 5G में लंबे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 44वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक भी दी गई है।
Vivo Y300 Plus 5G की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Vivo Y300 Plus 5G को भारतीय मार्केट में सिंगल वेरिएंट में ही लाया गया है। इस स्मार्टफोन के एकमात्र 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है।