सस्ता हो गया Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन, सभी वेरिएंट्स पर मिल रही है इतने रूपये की छूट

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Vivo कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय मार्केट में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G लॉन्च किया था, जो सस्ते बजट रेंज में लाया गया था। वहीं अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत पर और भी डिस्काउंट दे दिया है, जिसके बाद अब लोग इस स्मार्टफोन को और आसान कीमत पर खरीद पाएंगे। इसका मतलब यह है कि अब लोग इस धांसू स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और भी सस्ती कीमत पर इस्तेमाल कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Vivo Y28s 5G की लॉन्च कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था।

  • इस स्मार्टफोन के 4GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को ₹13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
  • इसका 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट ₹15,499 की कीमत पर लॉन्च हुआ था।
  • वहीं इसके 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹16,999 रुपये रखी गई थी।

नई कीमत

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से Vivo Y28s 5G के तीनों हीं वेरिएंट्स पर 500 रुपये की छूट दे दी गई है, जिसके बाद –

  • इसके 4GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹13,499 रुपये हो गई है।
  • वहीं इसका 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट ₹14,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
  • अंत में इसके 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹16,499 रुपये कर दी गई है।

Vivo Y28s 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Vivo Y28s 5G में कंपनी ने 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ LCD स्क्रीन की पेशकश की है, जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मौजूद है। वहीं इसे Global DC Dimming तथा Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

प्रोसेसर – शानदार प्रोसेसिंग के लिए Vivo Y28s 5G में कंपनी ने 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है, जो Funtouch OS 14 पर काम करता है।

कैमरा – कैमरे की बात करें अगर तो Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया है, जिसमें 50 मेेगापिक्सल का Sony IMX852 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी – लंबे पावरबैकअप के लिए कंपनी ने Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.