Vivo ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में अपना लो बजट वाला स्मार्टफोन Vivo Y16 लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों ने भी काफी पसंद किया था। इसके बाद बीच में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी थी, ग्राहकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था।
वहीं अब एक बार फिर कंपनी ने Vivo Y16 का प्राइस कट कर दिया है, जिसके बाद अब ये बेहतरीन फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन और भी सस्ता हो गया है। तो आइए जानते हैं Vivo Y16 स्मार्टफोन की नई कीमत के बारे में –
Vivo Y16 की नई कीमत
बता दें कि Vivo Y16 को कंपनी द्वारा 12,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद कंपनी ने इसकी कीमत पर 500 रुपए की कटौती करते हुए इसकी कीमत 12,499 रुपए कर दी थी।
वहीं अब एक बार फिर कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत पर 500 रुपए की कटौती कर दी है। ऐसे में अब ये स्मार्टफोन महज 11,999 रुपये की कीमत पर आपको मिलने वाला है।
Vivo Y16 का दमदार डिस्प्ले
बता दें कि Vivo Y16 में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ मार्केट में लाया गया था।
Vivo Y16 का धांसू प्रोसेसर
बता दें कि Vivo Y16 स्मार्टफोन में ओक्टा कोर MediaTek Helio P35 चिपसेट लगाया गया है, जो इसे मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों के लिए सक्षम बनाता है।
Vivo Y16 का लग्जरी कैमरा
Vivo Y16 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo Y16 की शक्तिशाली बैटरी
पावर बैकअप के लिए Vivo Y16 में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग के साथ आता है।