स्मार्टफोन की दुनिया में Vivo आज के समय में एक ऐसा ब्रांड बन गया है, जिसपर लोग आंख मूंदकर भी भरोसा कर सकते हैं। पहले Vivo ने 4g वेरिएंट में जबरदस्त सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन से लोगों का दिल जीत लिया। अब इसी कड़ी में Vivo ने 5g फोन की दुनिया में भी तहलका मचाना शुरू कर दिया है।
हाल ही में Vivo ने अपना नया 5g स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में कई तगड़े स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम है – Vivo Y100t 5G, जिसमें 64MP कैमरा के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन का धांसू डिस्प्ले
बता दें कि Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, फुलएचडी+ 2,388 × 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 394ppi पिक्सल डेंसिटी, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,500:1 कंट्रास्ट वाला6.64-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है।
Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन का बेजोड़ प्रोसेसर
Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक के लिए परफेक्ट बनाता है।
Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन का लग्जरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 64 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन की पावरफुल बैटरी
Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के तौर पर 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन की कीमत
बता दें कि Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 17,500 रुपये, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 19,900 रुपये और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 22,500 रुपये है।