भारतीय मार्केट में फिलहाल कई लग्जरी और दमदार स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन फिर भी ज्यादातर गरीब वर्ग के लोग हमेशा ही सस्ते बजट वाले स्मार्टफोन की तलाश में ही रहते हैं। ऐसे में ग्राहकों की बजट प्रॉब्लम को समझते हुए Vivo ने गरीब लोगों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है।
दरअसल, Vivo ने अपने दमदार स्मार्टफोन Vivo Y02t 5G पर 10 या 20 प्रतिशत नहीं बल्कि पूरे 53% की छूट दे दी है। ऐसे में अब गरीब वर्ग के लोग भी इस धांसू स्मार्टफोन को आसानी से खरीद पाएंगे। तो आइए जानते हैं Vivo Y02t 5G की नई कीमत और फीचर्स के बारे में –

Vivo Y02t 5G की नई कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी द्वारा Vivo Y02t 5G को 15,999 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया था। हालांकि वर्तमान में ये स्मार्टफोन पूरे 53% की छूट के साथ महज 7,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे में अब इस स्मार्टफोन को गरीब वर्ग के लोग भी बेहद ही आसानी से खरीद सकते हैं।
Vivo Y02t 5G में मिलता है बेहतरीन डिस्प्ले
Vivo Y02t 5G में कंपनी द्वारा 1600×700 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.51 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Vivo Y02t 5G का धांसू प्रोसेसर
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y02t 5G में MediaTek Helio P35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को काफी अच्छी स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित TouchOS 13 पर काम करता है।
Vivo Y02t 5G का शानदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y02t 5G में 8 MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Vivo Y02t 5G की तगड़ी बैटरी
पावर बैकअप के लिए Vivo Y02t 5G में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आती है।