भारतीय मार्केट में Vivo कंपनी अब एक जाना माना ब्रांड बन चुकी है। लोगों को Vivo के नाम से ही स्मार्टफोन पर भरोसा हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी आए दिन ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर प्रीमियम फीचर्स और सुविधाओं से लैस स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती रहती है।
Vivo जल्द ही अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने वाला है, जिसका नाम है – Vivo X100s। रिपोर्ट्स की मानें तो फीचर्स के मामले में ये स्मार्टफोन Iphone को सीधी टक्कर देने वाला होगा। इसके लीक स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं Vivo X100s के लीक फीचर्स पर –
Vivo X100s में मिलेगा प्रीमियम क्वालिटी डिस्प्ले
बता दें कि Vivo X100s में फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन प्रदान करेगा। हालांकि इसके साइज को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
Vivo X100s में होगा बेहतरीन स्पीड वाला प्रोसेसर
लीक जानकारी के अनुसार Vivo X100s में मीडियाटेक का सबसे पावरफुल चिपसेट MediaTek Dimenity 9300+ दिया जा सकता है, जो हैवी गेमिंग को भी स्मूथली हैंडल करेगा।
Vivo X100s में दिया जाएगा लग्जरी कैमरा
बता दें कि लीक जानकारी में अबतक Vivo X100s के कैमरों को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन जाहिर तौर पर इस स्मार्टफोन को बेहतर शानदार कैमरों के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।
Vivo X100s में होगी बेजोड़ बैटरी
आपको बता दें कि Vivo X100s में पावर बैकअप के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
Vivo X100s की लॉन्च डेट और संभावित कीमत
बता दें कि Vivo X100s को मार्केट में जून 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कंपनी द्वारा इसकी शुरूआती कीमत 45,990 रखी जा सकती है।