Iphone की गर्मी शांत करने आया Vivo का ये 100x जूमिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, 5400mAh बैटरी के साथ फीचर्स देख हिल जाएगा माथा

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय मार्केट में आज के समय में एक ब्रांडेड कंपनी बन चुकी है। भारत के हर एक स्मार्टफोन यूजर इस कंपनी के नाम से वाकिफ होंगे। ये कंपनी आमतौर पर अपने लग्जरी कैमरे और रॉयल लुक वाले मोबाइल फोन के लिए जानी जाती है। इस बीच Vivo ने हाल ही में अपना एक ऐसा धाकड़ स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में Iphone को भी टक्कर देता है।

इस स्मार्टफोन का नाम है – Vivo X100 Pro, जिसमें आपको बेजोड़ प्रोसेसर और लंबी चलने वाली बैटरी के साथ 100x की जूमिंग सपोर्ट वाला कैमरा मिल जाता है, जिससे आप DSLR जैसी तस्वीरें खींच सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Vivo X100 Pro का प्रीमियम डिस्प्ले

बता दें कि Vivo X100 Pro में 6.78-इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2160 हर्ट्ज़ हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग, और 120 हर्ट्ज़ रिफ़्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Vivo X100 Pro का बेजोड़ प्रोसेसर

Vivo X100 Pro में बेहतरीन क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला Mediatek Dimensity 9300 (4 nm) चिपसेट गिया गया है, जो हैवी गेमिंग को भी स्मूथली हैंडल करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फ़नटच ओएस 14 पर चलता है।

Vivo X100 Pro का अद्भूत कैमरा

Vivo X100 Pro में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 50MP 1/2″ APO टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल हैं। बता दें कि इसमें OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड और V3 इमेजिंग चिप भी है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Vivo X100 Pro की तगड़ी बैटरी

बता दें कि Vivo X100 Pro में 5400mAh की Li-Polymer बैटरी दी गई है, जो 100W की वार्यड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo X100 Pro की कीमत

बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है। बता दें कि Vivo X100 Pro की MRP 96,999 रुपये है। हालांकि इसे 7% डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.