Vivo ने अपने V सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय मार्केट में इस सीरीज की अगली किस्त के रुप में नया और धांसू फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Vivo V40 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा एक या 2 नहीं बल्कि कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें MediaTek Dimensity 9200+, 5,500mAh बैटरी और ZEISS-पावर्ड कैमरा जैसे फीचर्स मौूजद हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में ये स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बन सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Vivo V40 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने यूजर्स को 6.78 इंच का FHD+ (2800×1260) AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।
प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट लगाया गया है, जो 3.35GHz की पीक क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये स्मार्टफोन Android 14 पर लॉन्च हुआ है, जो फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है।
कैमरा – कैमरे की बात करें अगर तो Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम सपोर्ट वाला 50MP पोर्ट्रेट Sony IMX816 लेंस और 50MP वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन के सभी कैमरे Zeiss सपोर्ट के साथ आते हैं।
बैटरी – बता दें कि लंबे पावरबैकअप के तौर पर Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कितनी है कीमत?
बता दें कि Vivo V40 Pro 5G को कंपनी ने भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो लोटस पर्पल, गांगेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में आता है।
- बता दें कि इस स्मार्टफोन के 8GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।
- वहीं इसके 12GB रैम +512GB मॉडल को 55,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।