Vivo कंपनी मार्केट में अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए तो जानी जाती ही है। इसके साथ ही कंपनी ने कई बेहतरीन और लग्जरी स्मार्टफोन भी पेश किए हैं, जिसमें फीचर्स भी आपको प्रीमियम ही मिलते हैं। इस बीच अब कंपनी ने अपने ‘V’ सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V40 5G को लॉन्च कर दिया है, जो काफी पावरफुल और एडवांस फीचर्स के साथ आया है। ये स्मार्टफोन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाला है, वो भी किफायती कीमत में। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Vivo V40 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Vivo V40 5G में कंपनी ने 6.78-इंच का 1.5K एमोलेड कर्व डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2800 × 1260 के स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आता है।
प्रोसेसर – बता दें कि धांसू प्रोसेसिंग के लिए Vivo V40 5G में कंपनी ने 4नैनोमीटर फेब्रीकेशन वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का उपयोग किया है, जो 2.63 GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 जीपीयू को सेटअप किया गया है।
कैमरा – Vivo V40 5G स्मार्टफोन में धांसू फोटोज क्लिक करने के लिए Aura Light के साथ बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड Zeiss लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के तौर पर Vivo V40 5G स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
बता दें कि Vivo V40 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और साथ हीं ये स्मार्टफोन लोटस पर्पल, गांगेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है।
- वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल को 36,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
- इसके अलावा इस स्मार्टफोन के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है।